छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

5 शिक्षक स्कूल से नदारत,हुई कार्रवाई…

चांपा। समय पर स्कूल नही पहुचने एवं बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले शिक्षको पर बम्हनीडीह बीईओ एम डी दीवान में कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को बीईओ ने अफरीद के स्कूलों का निरीक्षण किया ।जहाँ एक ही परिसर में प्राथमिक, माध्यमिक सहित हायर सेकेंडरी स्कूल संचालित है । जब वे शासकीय पंडित देवीधर दीवान उच्चतर माध्यमिक शाला अफरीद का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुचे तो स्कूल के 5 शिक्षक एवं 2 क्लर्क प्राचार्य को बिना सूचना व अवकाश आवेदन के अनुपस्थित मिले जिनका एक दिन का वेतन काटने प्राचार्य आहरण संवितरण अधिकारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बरपाली को निर्देश दिए है।अनुपस्थित व्याख्याता अमरदास मानिकपुरी,रामलाल बंजारे,व्ही के कुर्रे, व्ही के शुक्ला, रेणुका कुलकर्णी एवं वेदराम साहू सहायक ग्रेड 2,अभिषेक कुमार सहायक ग्रेड 3 का एक दिन का वेतन काटा जाएगा।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech
IMG 20230215 WA0056 1 Console Corptech

बुधवार को शासकीय पंडित देवीधर दीवान उच्चतर माध्यमिक अफरीद में सुबह 10 बजे औचक निरीक्षण पर पहुचे और प्रार्थना में शामिल हुए इस दौरान 3 शिक्षक ही उपस्थित थे । बीईओ ने प्राचार्य के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि व्यवस्था सुधारे नही तो कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

अनुशासनहीनता बर्दाश्त नही – समय पर स्कूल में उपस्थित नही होना कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही व उदासीनता है।शिक्षको के इस रवैये को बर्दाश्त नही की जाएगी।ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । किसी हाल में अध्यापन प्रभावित नही होना चाहिए

Related Articles