

जांजगीर-चांपा। जिले में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है, और अब यह खतरा सरकारी दुकानों तक जा पहुंचा है। ताजा मामला बोड़सरा स्थित देशी शराब दुकान का है, जहां बीती रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर भीतर घुसते हुए लॉकर समेत ₹2 लाख 42 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया।


चोरी की यह वारदात उस समय हुई है जब जिले में नवपदस्थ आबकारी अधिकारी ने हाल ही में अपना कार्यभार संभाला है। इस घटना को लेकर न सिर्फ प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं, बल्कि यह नए अधिकारी के लिए एक शुरुआती चुनौती भी बनकर सामने आई है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी है। दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।गौरतलब है कि बोड़सरा की यह दुकान पहले भी चोरी की घटनाओं का शिकार हो चुकी है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था की कमजोरियों को लेकर सवाल उठना लाजमी है।