Uncategorized

गेमन पुल से बेरियर चौक तक प्रारंभ हुआ डामरीकरण के लिए साफ- सफाई, बनारी से सक्ती तक एनएच 49 का चरणबद्ध तरीके से होगा डामरीकरण…

जांजगीर-चांपा। आखिरकार इंतजार की घड़ियां अब समाप्त हो गई है। आने वाले कुछ दिनों में अभी चांपा के लोगों को जर्जर सड़क की समस्या से राहत मिल जाएगी। क्योंकि बहुप्रतिक्षित जांजगीर से मसनियाकला सक्ती तक प्रस्तावित एनएच 49 का कायाकल्प प्रारंभ हो गया है। आज गेमनपुल के पास सड़क में जमी मिट्टी को हटाया गया। आज कल में यहां से बेरियर चौक तक डामरीकरण कार्य पूरा हो जाएगा।

किसी भी शहर व जिले की पहचान वहां की सड़क से होती है और जांजगीर चांपा जिले की पहचान अब तक जर्जर सड़क के रूप में थी। हम अभी छत्तीसगढ़ राज्य का 22वां स्थापना दिवस मना रहे हैं और इन सालों में खासकर जांजगीर चांपा से होते हुए निकले एनएच 49 का कायाकलप नहीं हो सका। हालांकि इस बीच कई आंदोलन और मीडिया में लगातार खबरें भी आई। आखिरकार मामला लटका रहा। इसी बीच जिले में तत्कालीन कलेक्टर जितेन्द्र शुक्ला का पदार्पण हुआ। उन्होंने मीडिया के समक्ष जांजगीर चांपा की सड़क और खोखसा व बिर्रा फाटक पर बन रहे ब्रिज को पूरा कराने की प्राथमिकता बताई थी। अपने कार्यकाल में उन्होंने चांपा के बिर्रा फाटक पर नौ सालों से लटके ब्रिज के काम को पूरा करा दिया। अब लोग इस ब्रिज से आवागमन करने लगे हैं। इसी तरह उन्होंने जांजगीर और चांपा की एनएच 49 की सड़क का कायाकल्प कराने काफी प्रयास किया। आखिरकार उनके कार्यकाल में बनारी से मसनियाकला तक एनएच 49 का काम सेंशन हुआ और निविदा के बाद वर्कआर्डर भी तत्कालीन कलेक्टर जितेन्द्र शुक्ला ने ठेकेदार को तबादले से पहले जारी किया। इस बीच उनका तबादला हो गया और फिर बारिश आ गई। अब बारिश के बाद चांपा के सबसे प्रभावित व जर्जर गेमन पुल से बेरियर चौक तक एनएच 49 का काम आज से प्रारंभ हो गया है। पहले सड़क की मिट्टी को हटाया गया। इसके बाद इसमें डामरीकरण किया जाएगा। गेमन पुल से बेरियर चौक तक सड़क की स्थिति सुधरने से लोग राहत की सांस लेंगे।

चांपा के युवाओं ने किया था आंदोलन
चांपा के युवक मनीष सेन और गनपत शर्मा ने पिछले साल 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन से जांजगीर से चांपा तक की सड़क को बनाने अनशन किया था। देखते ही देखते ये आंदोलन को चांपावासियों का व्यापक समर्थन मिला। आखिरकार सभी ने मिलकर गेमन पुल के पास चक्काजाम कर दिया। तब एनएच के अफसरों ने काम शीघ्र प्रारंभ कराने का आश्वासन दिया और उस समय खानापूर्ति कर दी गई थी। हालांकि इस बीच बनारी से सक्ती तक एनएच 49 का कायाकल्प करने काम सेंशन व वर्कआर्डर जारी हो गया था। इस बीच इस साल 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन से फिर मनीष सेन और पवन साहू ने अनशन करने ऐलान किया, तब कलेक्टर की उपस्थिति में बैठक हुई, जिसमें काम सेंशन होने और बारिश के बाद काम शुरू कराने की जानकारी दी गई थी।

Related Articles