Uncategorized

चांपा में गुंडों की बारात! पुलिस ने आतंक का जवाब जुलूस से दिया, चांपा का बड़ा बंगाली-छोटा बंगाली का चांपा पुलिस ने निकाली बारात …

img 20250719 wa00018461827507142474048 Console Corptech

चांपा। शहर में लगातार अशांति फैलाने और लोगों में दहशत का माहौल बनाने वाले दो सगे भाई बदमाशों गोपाल पाल उर्फ बड़ा बंगाली और शुभम पाल उर्फ छोटा बंगाली की आज चांपा पुलिस ने सरेआम क्लास ले डाली! दोनों आदतन अपराधियों को पकड़कर पुलिस ने नगर के मुख्य मार्गों पर जुलूस की शक्ल में घुमाया और यही नहीं, “पुलिस हमारी बाप है, अपराध करना पाप है!” जैसे नारों के साथ उनके गुनाहों की बारात भी निकाली।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

टीआई जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि दोनों पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। मोहल्ले से लेकर पूरे नगर तक इन्होंने लोगों का जीना दूभर कर रखा था। अब पुलिस की चेतावनी साफ है गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं!

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20250719 wa00038796784294670628681 Console Corptech

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद आम जनता में भारी उत्साह देखा गया। चौराहों से लेकर चाय की दुकानों तक, हर जगह पुलिस की इस कार्यवाही की खुलकर सराहना हो रही है। लोग कह रहे हैं। ऐसे जुलूस रोज निकलें, तो अपराधी अपने आप सीधा हो जाएंगे!
एसपी विजय पांडेय ने दो टूक कहा अशांति फैलाने वालों पर पुलिस शिकंजा कसेगा, ऐसे बदमाश अब नहीं बचेंगे। नगर में अमन-चैन कायम रखना पुलिस की पहली प्राथमिकता है।

चांपा पुलिस ने गुंडों की निकाली बारात …

Related Articles