चांपा में केंद्रीय मंत्री अमित शाह की हुई चुनावी सभा,बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में किया जनसभा को संबोधित …
जांजगीर चांपा। विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का प्रचार अब थम गया है। इसके पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज जांजगीर चांपा जिला के चांपा स्थित भालेराय स्टेडियम में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुचे।
उन्होंने जांजगीर चांपा विधानसभा प्रत्याशी नारायण चंदेल और पामगढ विधानसभा के प्रत्याशी के पक्ष में जनता से वोट मांगा। अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा पहले चरण के मतदान में भूपेश कका साफ हो गए और बीजेपी सरकार बनना तय है। उन्होंने नारायण चंदेल को नेता प्रतिपक्ष रहते कांग्रेस सरकार के घोटालो का खुलासा करने वाला विधायक बताया। उन्होंने चांपा के कोसा उद्योग और बुनकरो की आर्थिक स्थिति खराब होने की बात कहते हुए बुनकरो के लिए विशेष पैकेज लाने का एलान किया। उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा बीजेपी ने महतारी वंदन योजना से घबराने और अपनी पूरक घोषणा पत्र जारी करने का आरोप लगाया। अमित शाह ने जनता से कहा कि इस बार प्रदेश की जनता तीन बार दीपावली का त्योहार मनाएगी। पहला मना चुके, दूसरा 3 दिसंबर को बीजेपी की सरकार बनने पर और तीसरा 22 जनवरी को जब अयोध्या में छत्तीसगढ़ के भांजा राम की मंदिर बंद कर तैयार हो जायगा। छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद सरकार प्रदेश के लोगो को अयोध्या का भ्रमण करायेगे।
इसके पूर्व नारायण चंदेल ने भाजपा की सरकार बनने पर जांजगीर और चांपा को मिलाकर नगर निगम, गेमनपुल का नवनिर्माण, जांजगीर और चांपा के बीच डिवाइडर सड़क सहित अन्य सुविधाओं के विस्तार की बात कही। हालांकि चांपा की जनता ने हसदेव नदी का संरक्षण, हसदेव महोत्सव का शासकीयकरण सहित अन्य सुविधाओं की अपेक्षा की थी, लेकिन उन्हें फिर से निराशा ही हाथ लगी। बहरहाल इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है। अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि जनता किसे नकारती है और किसे अपना नेता चुनती है।