

जांजगीर-चांपा। ग्राम हथनेवरा में एक नशेड़ी व्यक्ति ने शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर एक युवक पर फावड़े से जानलेवा हमला कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही चांपा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त फावड़ा भी बरामद किया।
जानकारी के अनुसार आरोपी अमृतलाल पटेल (33 वर्ष), पिता भरतलाल पटेल, निवासी ग्राम हथनेवरा, आये दिन शराब के नशे में लोगों से पैसों की मांग करता था और न मिलने पर गाली-गलौच और विवाद करता था। दिनांक 19 जुलाई की दोपहर लगभग 3 बजे उसने प्रार्थी नरेश कुमार पटेल से शराब पीने के लिए पैसे मांगे, और मना करने पर फावड़े से हमला कर दिया।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर चांपा पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू की और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं एसडीओपी चांपा यदुमणि सिदार को सूचित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित कर मौके पर रवाना किया गया।
टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अमृतलाल पटेल को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वह शराब के लिए पैसे मांग रहा था और मना करने पर उसने हमला कर दिया। पुलिस ने उसके कब्जे से फावड़ा भी बरामद कर लिया।आरोपी के खिलाफ विधिसम्मत धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक अरुण कुमार सिंह, प्रधान आरक्षक प्रकाश राठौर, आरक्षक सुमंत कंवर, जय उरांव एवं गोपेश्वर।