

जांजगीर-चांपा। चौकी नैला क्षेत्रांतर्गत ग्राम सिवनी-बोड़सरा के बीच इंदिरा आवास मोहल्ला स्थित खेत की ओर एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं CSP कविता ठाकुर स्वयं फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया।


ग्राम सिवनी नैला में आज सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई थी।जब ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच महारथी चौहान के 38 वर्षीय पुत्र अर्जुन चौहान की लाश संदिग्ध परिस्थिति में देखी। शव मिलने की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक की मौत हत्या की वजह से हुई है। प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस ने बताया कि घटना से पहले आपसी विवाद और शराब के नशे में मारपीट हुई थी। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।जिसमें आरोपी सागर सूर्यवंशी उम्र 21 वर्ष सिवनी(नैला) और हर्ष सूर्यवंशी उम्र 24 वर्ष सिवनी(नैला)।
घटना के संबंध में चौकी नैला में धारा 194 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। शव का शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद हत्या की पुष्टि हुई। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही पूरी कर आगे की जांच शुरू कर दी है।पुलिस का कहना है कि मामले में और भी तथ्य सामने आ सकते हैं, जिनकी जांच की जा रही है।