गड़बड़ी : नए मतदाता सूची में नपाध्यक्ष का नाम दूसरे वार्ड में एवं एक पार्षद के पूरे परिवार का नाम गायब …
चांपा। नगरीय निकाय चुनाव के लिए नए मतदाता सूची तैयार की गई है जिसमे भारी गड़बड़ी उजागर हुई है।चांपा के नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत एवं उनके परिवार का नाम वार्ड नं. 3 में था जो अब वार्ड नं. 4 में चला गया है। ठीक उसीतरह वार्ड नं. 4 के पार्षद टीकम कंसारी एवं उनके पूरे परिवार का नाम पूरे 27 वार्डों से गायब हो गया है।इस तरह की भारी गड़बड़ी सामने आई है।जनप्रतिनिधियों के नाम में इसतरह की गड़बड़ी हुई है तो सोचिए आम लोगों का क्या हाल होगा।नाम गायब होने से वो वोट डाल सकेंगे या नही ये भी सोचने वाली बात है।नाम गायब होने की स्थिति में नाम फिर से कैसे जुड़ेगा या उनका नाम है यह कैसे पता चलेगा।अनेक वार्डों में इस तरह की गड़बड़ी हुई है जिससे आम जनता को भारी परेशानी होगी साथ ही वार्ड के पार्षदों की भी मुश्किलें बढ़ गई है।इस लिंक के माध्यम से आप वार्ड वाइज मतदाता को सर्च कर सकते है https://cgsecerms.cgstate.gov.in/urban-voter-search
इस सम्बंध में नपाध्यक्ष जय थवाईत ने बताया कि अपने-अपने वार्ड पार्षद से सम्पर्क कर नए मतदाता सूची में अपना नाम देख लेवें।अगर किसी प्रकार की त्रुटि हुई है तो अभी दावा आपत्ति का समय है वे दावा आपत्ति कर सकते है और नाम काटना जोड़ना और सुधार करवा सकते है।
इस लिंक के माध्यम से आप वार्ड वाइज मतदाता सूची को सर्च कर सकते है https://cgsecerms.cgstate.gov.in/urban-voter-search