

जांजगीर-चांपा। बम्हनीडीह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का परिसर इन दिनों बारिश के पानी से लबालब भरा हुआ है। जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने के चलते बारिश के बाद अस्पताल परिसर में पानी जमा हो रहा है, जिससे न सिर्फ अस्पताल की कार्यप्रणाली बाधित हो रही है, बल्कि मरीजों और उनके परिजनों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


सबसे चिंताजनक बात यह है कि अस्पताल भवन के अंदर तक पानी घुस चुका है, जिससे संक्रमण और बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या कोई नई नहीं है, हर बार बारिश में यही हाल होता है।गौरतलब है कि अस्पताल परिसर में सौंदर्यीकरण के नाम पर DMF मद से 20 लाख रुपये खर्च कर पेवर ब्लॉक लगाए गए थे, लेकिन पानी निकासी की योजना को नजरअंदाज कर दिया गया। इसका नतीजा आज देखने को मिल रहा है, जब इलाज के लिए आने वाले मरीज गंदे पानी से होकर अस्पताल में दाखिल होने को मजबूर हैं।
स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द जलनिकासी की समुचित व्यवस्था करने और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो हालात और बदतर हो सकते हैं।