Uncategorized

अस्पताल परिसर जलमग्न, मरीजों और परिजनों को भारी परेशानी …

img 20250726 wa00031397688201051417588 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। बम्हनीडीह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का परिसर इन दिनों बारिश के पानी से लबालब भरा हुआ है। जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने के चलते बारिश के बाद अस्पताल परिसर में पानी जमा हो रहा है, जिससे न सिर्फ अस्पताल की कार्यप्रणाली बाधित हो रही है, बल्कि मरीजों और उनके परिजनों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

सबसे चिंताजनक बात यह है कि अस्पताल भवन के अंदर तक पानी घुस चुका है, जिससे संक्रमण और बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या कोई नई नहीं है, हर बार बारिश में यही हाल होता है।गौरतलब है कि अस्पताल परिसर में सौंदर्यीकरण के नाम पर DMF मद से 20 लाख रुपये खर्च कर पेवर ब्लॉक लगाए गए थे, लेकिन पानी निकासी की योजना को नजरअंदाज कर दिया गया। इसका नतीजा आज देखने को मिल रहा है, जब इलाज के लिए आने वाले मरीज गंदे पानी से होकर अस्पताल में दाखिल होने को मजबूर हैं।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द जलनिकासी की समुचित व्यवस्था करने और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो हालात और बदतर हो सकते हैं।

Related Articles