धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज के 118वें प्राकट्य दिवस पर घाट एवं मंदिर परिसर की सफाई, आज शाम सुंदरकांड पाठ का आयोजन …


जांजगीर-चांपा। धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज के 118वें प्राकट्य दिवस के अवसर पर आज प्रातः 7 बजे पाठक घाट में नगर की धार्मिक चेतना से प्रेरित होकर घाट की सफाई एवं मंदिर परिसर की स्वच्छता का पुनीत कार्य संपन्न हुआ। जिसमें प्रमुख रूप से पद्मेश शर्मा, विनोद मिश्रा,जगन्नाथ पाठक,पार्षद महेंद्र तिवारी, सिद्धनाथ सोनी सहित नगर पालिका के कर्मचारियों ने सहभागिता निभाई।



कार्यक्रम के दौरान स्वामी करपात्री जी के जीवन एवं उनके योगदान को स्मरण करते हुए उपस्थित लोगों ने स्वच्छता के माध्यम से सेवा भाव को चरितार्थ किया। नगर पालिका का भी इसमें विशेष सहयोग रहा, जिससे घाट की सफाई कार्य सहजता से संपन्न हो सका।उक्त आयोजन के क्रम में आज शाम 6 बजे सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज के द्वारा सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार एवं यज्ञ-हवन आदि कार्यक्रम किया जाता था।उसी परिपेक्ष में उनके शिष्यों द्वारा यह कार्यक्रम किया जा रहा है।

आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं एवं नगरवासियों से अनुरोध किया है कि वे इस धार्मिक आयोजन में भाग लेकर पुण्य के भागीदार बनें एवं धर्म सम्राट के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करें।