

जांजगीर-चांपा। आज सुबह लगभग 7 बजे तिलई ईटा भठ्ठा से ईंट लोडकर चोरभठ्ठी जा रही ट्रैक्टर सड़क पर पलट गई जिसमें दबकर ट्रैक्टर में बैठे सुमित बरेठ निवासी तिलई की मौत हो गई।


दअरसल सुमित बरेठ अपने साथियों के साथ ट्रैक्टर में ईंट भरने व खाली करने का काम करता था। रोज की तरह अपने साथियों के साथ तिलई से ईंट भरकर चोरभठ्ठी जा रहा था। तभी सामने से आ रही गाड़ी को साइड देने के लिए ट्रैक्टर को ड्राइवर ने सड़क किनारे लगाने की कोशिश की और ट्रैक्टर का पहिया राखड़ में धँस गया। सुमित इंजन पर बैठा था , स्पीड ज्यादा होने के कारण मृतक सुमित बरेठ उछल कर नीचे जा गिरा और ट्रॉली में दबकर उसकी मौत हो गई।








