

चांपा शहरवासियों के लिए राहत भरी खबर है। नगर का एकमात्र विवेकानंद उद्यान का लंबे समय के बाद जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव ने चुनाव पूर्व अपने घोषणा पत्र में उद्यान के कायाकल्प की बात कही थी, जिसे अब अमलीजामा पहनाया जा रहा है।



वर्तमान में उद्यान में साफ-सफाई की नियमित व्यवस्था, पेड़ों-पौधों की देखभाल, झूलों की मरम्मत के साथ-साथ नए झूलों की स्थापना का कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा उद्यान में आने वाले नागरिकों की सुविधा के लिए आकर्षक लाइटिंग, साफ-सुथरा सुलभ शौचालय और पेयजल व्यवस्था की जा रही है।

विशेष रूप से मॉर्निंग वॉक करने वालों के लिए चेकर टाइल्स का दोबारा और व्यवस्थित निर्माण किया जा रहा है जिससे उन्हें पैदल भ्रमण में कोई असुविधा न हो।स्थानीय निवासियों ने उद्यान में हो रहे इस नवीनीकरण पर संतोष जताया है और उम्मीद की है कि यह गार्डन जल्द ही शहर के नागरिकों के लिए सुकून और ताजगी का केंद्र बनेगा।