

जांजगीर-चांपा। थाना चांपा पुलिस ने घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी ओमप्रकाश बरेठ (43 वर्ष), निवासी कुरदा, थाना चांपा ने 11 अगस्त 2025 की रात करीब 8 बजे पीड़िता के घर में जबरन घुसकर गाली-गलौज करते हुए हाथ पकड़कर छेड़छाड़ की। पीड़िता के चिल्लाने पर आरोपी ने घटना की जानकारी किसी को न देने की धमकी दी और मारपीट कर वहां से फरार हो गया।
घटना की शिकायत पर थाना चांपा में आरोपी के विरुद्ध धारा 333, 74, 296, 351(3), 115(2) BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद विधिवत गिरफ्तारी कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता, उपनिरीक्षक उमेंद्र मिश्रा, महिला प्रधान आरक्षक पुष्पलता तथा थाना चांपा स्टाफ का विशेष योगदान रहा।