Uncategorized

यूपी के दो ठग गिरफ्तार, MBBS छात्र बनकर की 6.5 लाख की ठगी …

img 20250626 wa00577913597594660721204 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। उत्तर प्रदेश के दो शातिर ठगों ने खुद को एम्स ऋषिकेश का एमबीबीएस छात्र और आर्मी अफसर का बेटा बताकर जांजगीर के एक व्यक्ति से ₹6.50 लाख की ठगी की। थाना सिटी कोतवाली पुलिस की त्वरित और योजनाबद्ध कार्रवाई से दोनों आरोपी दबोच लिए गए।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

पीड़ित प्रमोद कुमार पांडे, निवासी वार्ड क्रमांक 14, जांजगीर, परिवार सहित धार्मिक यात्रा पर हरिद्वार गया था। सफर के दौरान कृष्णानंद सिंह नामक युवक ने खुद को एमबीबीएस छात्र बताया और पीड़ित का खोया बैग लौटाकर विश्वास जीत लिया। इसके बाद आरोपी ने पैसों की तत्काल जरूरत बताते हुए ₹50,000 मांगे, जो दो दिन बाद लौटा दिए। फिर 26 मई को भूमि रजिस्ट्री के नाम पर आरोपी ने ₹6,50,000 आरटीजीएस के जरिए मंगवा लिए। आंशिक रकम लौटाने के बाद वह बार-बार बहाने बनाने लगा।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

जब आरोपी ने पुनः ₹5 लाख की मांग की, तब पीड़ित को ठगी का आभास हुआ और उसने 1930 हेल्पलाइन व थाना जांजगीर में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय के निर्देश, अ.पु. अधीक्षक उमेश कश्यप व नगर पुलिस अधीक्षक कविता ठाकुर के नेतृत्व में जाल बिछाया गया और आरोपीगण को नैला स्टेशन के पास पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. कृष्णानंद सिंह पिता रामअवतार सिंह, उम्र 24 वर्ष, निवासी बलिया (उ.प्र.)
  2. सर्वेश पांडेय पिता संतोष पांडेय, उम्र 24 वर्ष, निवासी मिर्जापुर (उ.प्र.)

इस कार्रवाई में निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी, सउनि रामप्रसाद बघेल, प्रआर राजकुमार चंद्रा और टीम का विशेष योगदान रहा।

Related Articles