Uncategorized

श्मशान में रास्ते को लेकर सतनामी समाज शव को रास्ते पर रखकर किया आंदोलन …

img 20240831 wa00576827486148513911983 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। पोड़ी दल्हा थाना अकलतरा में सतनामी समाज के लोगो ने रास्ते में शव रखकर श्मशान भूमि में रास्ते की मांग को लेकर चक्का जाम किया है । बताया जा रहा है कि सतनामी समाज द्वारा श्मशान भूमि की मांग पिछले कई साल से कर रहा है लेकिन उनकी मांग को अनसुना किया जा रहा है । 4 जुलाई को एक महिला की मौत और पानी भरे खेतो से होकर गुजरते अंतिम संस्कार करने जाते हुए लोगो के विडियो ने लोगो को झकझोर दिया था और प्रशासन ने आश्वासन भी दिया है । कल रात फिर एक मौत हो गयी है और श्मशान जाने के रास्ते अर्थात खेतो में फसल खड़ी है साथ ही खेतो को तारो से घेर दिया गया है ऐसे मे शमशान जाना बहुत तकलीफदेह है फिलहाल इस मामले को लेकर लोगो का गुस्सा चरम पर है । समाचार लिखे जाने तक अधिकारी नही पहुंचे है ।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

Related Articles