Uncategorized

जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी आमजन की समस्याएं, 80 आवेदनों पर दिए त्वरित निराकरण के निर्देश…

img 20250804 wa00318514211114285994919 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिले के कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में आमजनों की समस्याओं, शिकायतों और मांगों को गंभीरता से सुना। कार्यक्रम के दौरान कुल 80 आवेदन प्राप्त हुए, जिनके त्वरित एवं प्राथमिकता से निराकरण के लिए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

जनदर्शन में सारागांव निवासी पवन सिंह ने निराश्रित पेंशन दिलाने हेतु आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर ने उप संचालक, समाज कल्याण विभाग को शीघ्र आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं खरौद निवासी आसा प्रकाश यादव ने राशन कार्ड संबंधी समस्या रखी, जिस पर कलेक्टर ने जिला खाद्य अधिकारी को उचित कार्यवाही करने कहा।इसके अतिरिक्त जनदर्शन में प्रधानमंत्री आवास योजना, आर्थिक सहायता, ऋण प्रदाय, और स्वास्थ्य सहायता जैसे विभिन्न विषयों पर भी नागरिकों ने अपनी समस्याएं प्रस्तुत कीं।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

कलेक्टर श्री महोबे ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि “जनता की समस्याओं का समाधान शासन की प्राथमिकता है। हर आवेदन पर समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।”जनदर्शन में विभागीय अधिकारी, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। आमजन ने जनदर्शन के इस माध्यम को जनहितकारी बताते हुए प्रशासन की सराहना की।

Related Articles