स्टेशन रोड पर अज्ञात ने तीन ठेलों को लगाई आग, गरीब दुकानदारों की रोजी-रोटी राख में तब्दील …

चांपा। नगर के स्टेशन रोड बरपाली स्कूल के पास लगे तीन ठेलों को किसी अज्ञात असामाजिक तत्व ने आग के हवाले कर दिया। यह घटना न सिर्फ इन गरीब दुकानदारों की जीविका पर कुठाराघात है, बल्कि यह पुलिस व्यवस्था को खुली चुनौती भी है।इन तीन ठेलों में – देवनारायण यादव का चाय-नाश्ता ठेला, गोवर्धन श्रीवास की सैलून दुकान और जाकिर हुसैन की साइकल मरम्मत की दुकान शामिल थीं।
देवनारायण यादव को लगभग 80 हजार रुपये,गोवर्धन श्रीवास को 1 लाख 50 हजार और जाकिर हुसैन को 70 हजार रुपये के नुकसान का अनुमान है।तीनों दुकानदार सड़क किनारे रोजाना मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालते थे। आज वे निराश और हताश होकर खाक हुए सामान के सामने बैठकर अपनी किस्मत को कोस रहे हैं।
यह घटना मेन रोड पर हुई है – एक ऐसा स्थान जहाँ रात भर पुलिस की पेट्रोलिंग होती है। सवाल उठता है कि जब इस तरह की घटनाएं शहर के मुख्य मार्ग पर हो रही हैं, तो बाकी इलाकों की सुरक्षा का क्या हाल होगा?

चांपा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान!
इस घटना ने पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। क्या अब अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि वे मेन रोड पर भी आगजनी जैसी घटनाओं को अंजाम देने लगे हैं?
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ा जाए और पीड़ित दुकानदारों को उचित मुआवजा दिया जाए।
यह केवल आग नहीं थी – यह उन गरीबों के सपनों और मेहनत का जलना था। अब देखना है कि क्या प्रशासन सिर्फ रिपोर्ट लिखकर बैठ जाएगा या वास्तव में न्याय होगा?