पुलिस की कार्रवाई बेअसर! टीआई की सख्त हिदायत के बाद भी देर रात तक खुली रही कंचन जूस रेस्टोरेंट …


चांपा। शहर के लायंस चौक स्थित कंचन जूस एंड रेस्टोरेंट पर बीती रात 9 बजे पुलिस ने शराब पिलाने के आरोप में छापेमारी कर संचालक गणेश साहू के खिलाफ धारा 36 के तहत कार्रवाई की थी। चांपा थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता ने कड़ी चेतावनी देते हुए स्पष्ट कहा था कि भविष्य में इस तरह की अवैध गतिविधियां दोहराई गईं, तो सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और दुकान को रात 10 बजे के बाद खोलना पूरी तरह प्रतिबंधित होगा।


- 👉 कंचन रेस्टोरेंट बना ‘कानून का मज़ाक’, टीआई की चेतावनी के बाद भी खुली रही दुकान! …
- 🔴 टीआई की हिदायत हवा में! कंचन रेस्टोरेंट ने फिर से खोले दरवाजे देर रात तक …
लेकिन पुलिस की यह कार्रवाई और सख्त चेतावनी का कंचन रेस्टोरेंट संचालक पर कोई असर नहीं हुआ। कार्रवाई के अगले ही दिन दुकान देर रात तक खुली रही, जिससे यह साफ है कि संचालक ने चांपा टीआई के निर्देशों को खुलेआम नजर अंदाज कर दिया है।यह रवैया न केवल पुलिस की कार्रवाई को चुनौती देने जैसा है, बल्कि कानून व्यवस्था को धता बताने वाला भी है। एक तरफ पुलिस शहर में शांति और सामाजिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रयासरत है, वहीं दूसरी ओर ऐसे रेस्टोरेंट संचालक पुलिस की चेतावनी को गंभीरता से न लेकर खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
🔴 चांपा में रेस्टोरेंट संचालक की खुलेआम चुनौती, पुलिस की कार्रवाई का नहीं कोई असर…
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि इस मामले में अब भी कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो शहर में अवैध गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और पुलिस की साख पर सवाल उठेंगे। लोगों ने जिला प्रशासन और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से अपील की है कि इस मामले में कड़ा रुख अपनाया जाए और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो।
रेस्टोरेंट में शराब पिलाने पर कार्रवाई की गई है और दुकान को रात 10 बजे के बाद बन्द करने को कहा गया है। अगर रात 10 बजे बाद दुकान खोला जा रहा है तो पुनः कार्रवाई की जाएगी – जे पी गुप्ता, थाना प्रभारी, चांपा।