छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 49 के विभिन्न चौक पर सुरक्षा सम्बन्धी व्यवस्था और मानकों के प्रयोग के लिए ज्ञापन सौंपा गया…

जांजगीर-चांपा। शहर के विभिन्न संगठनों व राजनीतिक दलों के सदस्यों ने ज्वलन्त मुद्दे को लेकर थाना प्रभारी जांजगीर को ज्ञापन सौंपा है । ज्ञापन में उल्लेखित किया गया है कि ग्राम पंचायत पुटपुरा, खोखरा, केन्द्रीय विद्यालय चौक, पेण्ड्री, पिसौद और हथनेवरा में स्थानीय सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग को काटते हुए आगे बढ़ती है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

उक्त चौक में यातायात सुरक्षा हेतु आवश्यक मानकों की घोर उपेक्षा की जा रही है। दिन-रात व्यस्त रहने वाले उक्त स्थानों पर न तो आवश्यक संकेतक लगाए गए हैं, न ही स्पीड कंट्रोल हेतु व्यवस्था ही की गई है, जिससे आमजन को गंभीर दुर्घटना का सामना करना पड़ रहा है। उक्त समस्या को देखते हुए शहर के विभिन्न संगठनों के पदधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी जांजगीर को ज्ञापन सौपा गया। इस अवसर पर भाजपा सोशल मीडिया के प्रदेश प्रभारी प्रशांत सिंह ठाकुर ने कहा कि “पुटपुरा चौक से लेकर हथनेवरा चौक तक जहां-जहां स्थानीय सड़कें राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ती हैं ,उन स्थानों पर अंधेरा बना रहता है । डेंजर जोन बन चुके इन स्थानों पर किसी भी प्रकार का संकेतक नहीं है । सुरक्षा सम्बन्धी आवश्यक उपाय न होने से आए दिन यहां गम्भीर दुर्घटनाएं हो रही है ।”इस अवसर पर भाजपा सोशल मिडिया प्रदेश प्रभारी प्रशांत सिंह ठाकुर, नागरिक मंच के सचिव अनुराग तिवारी, भाजयुमो प्रदेश मंत्री व पार्षद जितेन्द्र देवांगन, भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रदेश मंत्री अभिमन्यु राठौर, स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक राहुल सेन, पूर्व छात्रसंघ सचिव सुदीप उपाध्याय, जतिन देवांगन, कृष्णा राठौर, बजरंग यादव, भागवत कैवर्त्य एवम अन्य संगठन प्रमुख उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

Related Articles