चांपा – विकासखंड बम्हनीडीह के शासकीय प्राथमिक शाला सोंठी की सहायक शिक्षक ममता जायसवाल ने एक अभिनव पहल कर गर्मी की छुट्टी में बच्चो में स्किल डेवलप करने के लिए खुद घर पर ही समर कैंप लगा रही है । समर कैंप को लेकर बच्चों में खासा उत्साह है । गर्मी की छुट्टी में समर कैंप बच्चों के लिये बेहद फायदेमंद होता है ।समर कैंप में लेखन , ड्राइंग ,पेंटिंग ,पेपर एवं कार्ड का उपयोग , कहानी , खेल खेल में पढ़ाई जैसे विभिन्न रोचक गतिविधियां सिखाई जा रही है । ममता जायसवाल ने बताया कि बच्चों की रूचि व उत्सुकता देखकर मैं अपने घर ही बच्चो को बुलाकर उनकी रचनात्मकता बढ़ाने के लिए समर कैंप कर रही हू । उन्होंने बताया कि बच्चो के विकास के लिए उनका आत्मनिर्भर होना जरूरी है । समर कैंप से बच्चों के दिमाग को कई मजेदार गतिविधियां में शामिल करने से उनका आत्मविश्वास बढ़ता है बातचीत करने से झिझक दूर होता है।उनमें विभिन्न प्रतिभाओं का विकास होता है । बच्चो की रूचि के अनुसार विभिन्न रोचक गतिविधियों सिखाई जा रही है । समर कैंप बच्चों को व्यस्त रखने और स्कूल बंद होने पर उनमें रचनात्मकता लाने का सबसे अच्छा तरीका है ।