

चांपा। नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव ने रक्षाबंधन पर्व के पावन अवसर पर क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस पर्व को भाई-बहन के प्रेम, विश्वास और सुरक्षा के अटूट बंधन का प्रतीक बताते हुए सभी नागरिकों के सुख, समृद्धि और सौहार्द की कामना की।


नपाध्यक्ष श्री नामदेव ने कहा कि रक्षाबंधन भारतीय संस्कृति की समृद्ध परंपरा का उत्सव है, जिसमें बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र और समृद्धि की प्रार्थना करती हैं, और भाई बहनों की रक्षा व सम्मान का संकल्प लेते हैं। उन्होंने कहा कि यह पर्व पारिवारिक और सामाजिक रिश्तों को मजबूती देने के साथ-साथ आपसी प्रेम, विश्वास और दायित्वबोध को भी उजागर करता है।
नगर पालिका अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे इस अवसर पर समाज में सौहार्द्र, भाईचारे और महिला सम्मान को और सशक्त बनाने का संकल्प लें। उन्होंने खासतौर पर बेटियों, बहनों और मातृशक्ति को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं और कहा कि राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा और सम्मान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।