Uncategorized

बिलासपुर रेल मंडल : 24 ट्रेनें रद्द,13 से 20 जून तक तीसरी लाइन का चलेगा काम …

images2816294694067368046277833 Console Corptech

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के तहत चलनेवाली 24 ट्रें 13 जून से 20 जून तक कैंसिल रहेंगी। इसीतरह दो ट्रेनों के रूट को भी बदला गया है। तीसरी लाइन केकाम के चलते इन ट्रेनों को रद्द किया गया है।रेलवे के मुताबिक, बिलासपुर रेल मंडल के मुदरिया रेलवेस्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी के लिए काम कियाजाएगा। ये काम 13 जून से 20 जून के बीच होगा। रेलप्रशासन ने काम के पूरा होते ही ट्रेनों के परिचालन मेंगतिशीलता आने का दावा किया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

रद्द होने वाली ट्रेनें – 13 जून से 20 जून तक चिरमिरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या ০8269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

2. 13 जून से 20 जून तक चँदेया रोड से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08270 चंदिया रोड – चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द् रहेगी।

3. 12 जून से 19 जून तक कटनी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 06617 कटनी-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

4. 13 जून से 20 जून तक चिरमिरी से रवाना होने वालीगाड़ी संख्या ০6618 चिरमिरी-कटनी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

5. 13, 15, 18 एवं 20 जून को चिरमिरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 05755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

6. 13, 15, 18 एवं 20 जून को अनूपपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 05756 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

7. 12 जून से 19 जून तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

৪. 12 जून से 19 जून तक रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

9. 13 जून से 20 जून तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

10. 12 जून से 19 जून तक इंदौर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नमदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

11. 12 जून से 19 जून तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

12. 13 जून से 20 जून तक भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्दरहेगी।

13. 12 जून से 20 जून तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

14. 13 जून से 21 जून तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुरएक्स प्रेस रद्द रहेगी

15. 12 जून से 20 जून तक नागपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

16. 13 जून से 21 जून तक शहडोल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

17. 12, 14, 17 एवं 19 जून को रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

18. 13, 15, 18 एवं 20 जून को चिरमिरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

19. 13 एव 17 जून को लखनऊ से रखाना होने वाली गाड़ी संख्या 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

20. 14 एवं 18 जून को रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12536 रायपुर- लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

21. 12 एवं 19 जून को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20828 सांतरागाछी – जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

22. 13 एवं 20 जून को जबलपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20827 जबलपुर- सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

23. 16 जून 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द् रहेगी।

24. 17 जून 2024 को अजमेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18214 अजमेर- दुर्ग एक्सप्रेस रद्द् रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें – 12 जून से 20 जून तक बरौनी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15231 बरौनी – गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया कटनी-जबलपुर- नैनपुर के रास्ते चलेगी13 जून से 21 जून तक गोंदिया से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया – बरौनी एक्सप्रेसपरिवर्तित मार्ग व्हाया नैनपुर – जबलपुर – कटनी के रास्ते चलेगी।

Related Articles