

जांजगीर-चांपा। जिले में मवेशियों की सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मौतों को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर जन्मेजय महोबे और पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय ने बीती रात स्वयं सड़क पर उतरकर अभियान चलाया।


पूरे अमले के साथ दोनों अधिकारियों ने सड़क पर घूम रहे मवेशियों को न केवल हटाया, बल्कि उनकी गर्दन में रेडियम कॉलर भी लगाए, ताकि रात के समय वाहन चालकों को दूर से ही उनकी उपस्थिति का आभास हो सके और हादसों की संभावना कम हो।

इसी क्रम में चांपा थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी जे पी गुप्ता ने भी गौमाताओं को रेडियम कॉलर पहनाए और मवेशी पालकों से अपील की कि अपने पशुओं को सड़क पर न छोड़ें। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि लापरवाही बरतने वाले पशु मालिकों पर कार्रवाई भी की जाएगी।