Uncategorized

माँ समलेश्वरी मंदिर में ज्वांरा ज्योति कलश रसीद वितरण की प्रक्रिया कल से शुरू …

img 20250728 wa00574036047256704919966 Console Corptech

चांपा। माँ समलेश्वरी मंदिर, चांपा में आगामी धार्मिक आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। कल मंगलवार, 29 जुलाई को नागपंचमी के शुभ अवसर में ज्वांरा ज्योति कलश की रसीद वितरण प्रक्रिया मंदिर प्रांगण में प्रारंभ की जाएगी। यह प्रक्रिया दोपहर 3:00 बजे से आरंभ होगी।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

मंदिर समिति द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, श्रद्धालु निम्नानुसार रसीद प्राप्त कर सकते हैं:

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

🔹 घृत ज्वांरा कलश – ₹1301
🔹 तेल ज्वांरा कलश – ₹901

🔹 घृत ज्योति कलश – ₹1101
🔹 तेल ज्योति कलश – ₹701

मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं से समय पर पहुंचकर रसीद प्राप्त करने तथा श्रद्धा, अनुशासन एवं समर्पण के साथ धार्मिक आयोजन में भाग लेने की अपील की है। साथ ही माँ समलेश्वरी के आशीर्वाद से जीवन में सुख-शांति एवं समृद्धि की प्राप्ति की कामना की गई है।

img 20250728 wa00564946760627756195634 Console Corptech

यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि क्षेत्रीय सांस्कृतिक परंपराओं को जीवंत बनाए रखने का एक विशेष अवसर भी है। मंदिर परिसर में सुरक्षा एवं व्यवस्था के भी समुचित प्रबंध किए जा रहे हैं।

Related Articles