Uncategorized

जूडो,कुटरास,ताइक्वांण्डो एवं कराते खेलकूद प्रांतीय प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ …

img 20240830 wa00288154630883856246917 Console Corptech

चांपा। तिलभाण्डेश्वर बालकल्याण समिति चांपा द्वारा संचालित स. शि. म. उ. मा. वि.चांपा में विद्याभारती की योजनानुसार सरस्वती शिक्षा संस्थान छ.ग. के संयोजत्कव में प्रांतीय जूडो/कुटरास/ताइक्वांण्डो/कराते खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।इस उदघाटन समारोह के मुख्यअतिथी विधायक व्यास कश्यप,विशिष्ट अतिथी गोपी चंद बरेठ एवं अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत थे।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद देवांगन व्यवस्थापक माननीय डॉ. शाति कुमार सोनी, एवं विद्यालय के प्राचार्य अश्विनी कुमार कश्यप मंचासीन थे।अतिथीयों का तिलक लगाकर स्वागत प्रधानचार्य कृष्णकुमार पाण्डेय द्वारा किया गया। खेल प्रतिवेदन दिवाकर स्वर्णकार प्रान्त खेलकूद प्रमुख द्वारा प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि कश्यप ने कहा कि चांपा विद्यालय अन्य विद्यालयों को खेल के क्षेत्र में मार्गदर्शन देने वाला विद्यालय हैं, स.शि.मं, पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी अग्रणी है। शिशु मंदिर में पढ़ने वाले भैया/बहन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर मेडल जीतकर विद्यालय का नाम रोशन करते हैं, खेल में हार जीत तो लगी रहती है लेकिन भविष्य में आगे बढ़ने की तलक होनी चाहिए।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20240830 wa00272972153125580584103 Console Corptech

विशिष्ट अतिथी गोपी बरेठ ने कहा कि हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल आवश्यक है, खेल में तो हार-जीत लगी रहती है लेकिन सभी बच्चों को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए ।
कार्यक्रम के अध्यक्ष थवाईत ने कहा कि इस प्रतियोगिता में पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी भैया/बहनों को अपना नाम शहर एवं शिक्षकों का नाम रोशन करे, इसके लिए मैं आपको शुभकॉमनाए देता हूँ।

इस अवसर पर रवीन्द्र कुमार सरॉफ जिला खेल प्रतिनिधि,नन्द कुमार देवांगन,कमललाल देवांगन,कर्तिकेश्वर स्वर्णकार,प्रधानाचार्य कृष्णकुमार पाण्डेय,देवेन्द्र सोनी, प्रतिभागी भैया-बहन के साथ-साथ सरस्वती सेवा मण्डल चांपा के पदाधिकारी,आचार्य बन्धु भगिनी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन ललिता तिवारी एवं आभार प्राचार्य अश्विनी कुमार कश्यप द्वारा किया गया।

Related Articles