

चांपा। नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर नगर में जगह-जगह माँ अम्बे की स्थापना की गई है। मंझली तालाब भागवत मैदान में माँ चंडी दुर्गा उत्सव समिति द्वारा माँ अम्बे का भव्य दरबार सजाया गया है, जहाँ श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। समिति ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध जशगीत सम्राट दिलीप षड़ंगी के विशेष जशगीत कार्यक्रम का आयोजन कुछ ही देर में मंझली तालाब भागवत मैदान में होगा।



इसी कड़ी में जशगीत सम्राट दिलीप षड़ंगी का स्वागत चांपा रेस्ट हाउस में किया गया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव, पार्षद महेन्द्र तिवारी, कैट अध्यक्ष राजन गुप्ता, धीरज सोनी, सुमित केशरवानी, संदीप गुप्ता सहित समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव ने दिलीप षड़ंगी का बुके भेंट कर स्वागत किया और बताया कि लगभग 20 साल बाद चांपा में जशगीत का ऐसा भव्य आयोजन हो रहा है। उन्होंने समिति का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सफलता की शुभकामनाएँ दीं।