स्व. श्री ताराचंद देवांगन की पंचम पुण्यतिथि पर परिवार ने नगर पालिका परिषद को सौंपा मरचुरी बॉक्स …


चांपा। समाज सेवा व जनकल्याण के कार्यों में सदैव अग्रणी रहे स्वर्गीय श्री ताराचंद देवांगन की पंचम पुण्यतिथि पर उनके परिवारजनों ने उनकी स्मृति में एक सराहनीय कदम उठाते हुए नगर पालिका परिषद चांपा को मरचुरी बॉक्स भेंट किया।


स्व. देवांगन जीवनकाल में निरंतर समाज सेवा व मानवता की भलाई के कार्यों से जुड़े रहे। उनकी इसी सेवा भावना को आगे बढ़ाते हुए परिवार ने यह पुनीत कार्य किया, जिसे नगरवासियों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया जा रहा है।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव, पार्षद महेन्द्र तिवारी, पद्मेश शर्मा, राजन गुप्ता, वासुदेव देवांगन, गनपत सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। उपस्थित जनों ने इस कार्य को जनहित और प्रेरणादायी बताते हुए स्व. ताराचंद देवांगन को श्रद्धांजलि अर्पित की।यह पहल नगर की सामाजिक चेतना को मजबूत करने और समाज सेवा की परंपरा को आगे बढ़ाने का उत्कृष्ट उदाहरण मानी जा रही है।