
जांजगीर-चांपा। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में चांपा पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए धारदार हथियार के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी त्योहारों को देखते हुए जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक ने विशेष निर्देश दिए थे। इसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं SDOP यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में, तथा थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में थाना चांपा पुलिस टीम को पेट्रोलिंग पर रवाना किया गया।
पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रेलवे ओवरब्रिज स्टेशन के पास एवं अग्रसेन चौक कोरबा रोड से दो अलग-अलग व्यक्तियों को धर दबोचा। आरोपियों के पास से धारदार हथियार जब्त किया गया। बताया गया कि दोनों आरोपी राहगीरों को हथियार लहराकर भयभीत कर रहे थे।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम :
- सत्यम दास महंत, पिता मुरारी दास महंत, उम्र 21 वर्ष, निवासी गणेश होटल के पीछे, थाना चांपा।
- प्रमोद दास महंत, पिता कार्तिक दास महंत, उम्र 25 वर्ष, निवासी भीखा तालाब के पास, कोरबा रोड, चांपा।
दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, सहायक उपनिरीक्षक बाबूलाल दिवाकर, प्रधान आरक्षक नर्सिंग बर्मन, आरक्षक शंकर राजपूत, मुद्रिका दुबे, संजय साहू एवं विरेश सिंह की सराहनीय भूमिका रही।