Uncategorized

भाई ने की भाई की हत्या: ज़मीन विवाद बना खूनी संघर्ष, चंद घंटों में आरोपी गिरफ्तार …

img 20250501 wa00303066186594241602386 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। चांपा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटाडबरी गांव में एक पुराने जमीन विवाद ने खूनी रूप ले लिया, जहां एक व्यक्ति ने अपने ही सगे भाई की हत्या कर दी। चांपा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए हत्या के आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

घटना 30 अप्रैल की शाम करीब 5 बजे की है जब कोटाडबरी के पटेल मोहल्ला में दो भाइयों के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद एक बार फिर उग्र हो गया। विवाद के दौरान भीम पटेल और उसके पुत्र भेष कुमार पटेल ने अपने ही रिश्तेदारों गणेश उर्फ शांतिलाल पटेल और भरत पटेल पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में गणेश पटेल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भरत पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

घटना की जानकारी मिलते ही चांपा पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जांच में जुट गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप तथा SDOP यदुमणि सिदार के नेतृत्व में चांपा थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता और उनकी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी भीम पटेल (55 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, हमले में घायल हुए दूसरा आरोपी भेष कुमार पटेल को इलाज के लिए पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस के अनुसार, घटना के दौरान बीच-बचाव करने पर आरोपी भेष कुमार भी घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज जारी है। आरोपी भीम पटेल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

इस पूरी कार्रवाई में थाना चांपा के निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, उपनिरीक्षक भवानी सिंह, सहायक उपनिरीक्षक अरुण सिंह, मुकेश पांडे, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र टंडन, प्रकाश राठौर, आरक्षक सुमंत कंवर एवं जय उरांव की विशेष भूमिका रही।

Related Articles