सिवनी नैला में श्रावणी रामायण का 45वां वर्ष सम्पन्न, संतोषी माता मंदिर प्रांगण गूंजा रामभक्ति से …


सिवनी नैला। श्रावण मास की पावन छाया में स्थित संतोषी माता मंदिर प्रांगण इस वर्ष भी भक्ति और सेवा का केंद्र बना रहा। लगातार 45वें वर्ष आयोजित श्रावणी रामायण पाठ का समापन श्रद्धा, अनुशासन और भव्यता के साथ हुआ।


एक माह तक श्रीरामचरितमानस का संगीतमय पाठ – श्रावण मास के प्रारंभ से पूर्णिमा तक प्रतिदिन संध्या वेला में संगीतमय श्रीरामचरितमानस पाठ का आयोजन किया गया। स्थानीय भजन मंडलियों, श्रद्धालुओं और ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। दीपों की ज्योति, राम दरबार की साज-सज्जा और आरती की गूंज ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
सेवाभावी ग्रामवासियों का सराहनीय योगदान – इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में ग्रामवासियों की सेवाभावना और समर्पण की अहम भूमिका रही। प्रमुख सेवकों में कृष्ण कुमार पाण्डेय, कृष्ण कुमार शुक्ला, भरत लाल पाण्डेय, अश्विनी राठौर, अमृत लाल यादव, राधेश्याम राठौर, संतोष राठौर, विमल श्रीवास, पिंगला देवी वस्त्रकार, संतोष बरेठ, गणेश वस्त्रकार, कामीन बाई वस्त्रकार, शोभा राम झक्कर, राम दामोदर गरीब, नोखराम, बिहारी बरेठ, तोताराम, अंजोर दास, रामप्रसाद राठौर, तिहारु यादव, परस धीवर, रघुवीर बरेठ, अजय राठौर सहित अनेक श्रद्धालुओं का उल्लेखनीय सहयोग रहा।