सड़क दुर्घटना पीड़ितों को मिलेगा 1.5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज, जिले के 49 अस्पताल सूचीबद्ध …


जांजगीर-चांपा। भारत सरकार ने 5 मई 2025 से “कैशलेस ट्रीटमेंट ऑफ रोड एक्सीडेंट विक्टिम्स योजना” की शुरुआत की है। इस योजना के तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को नामित अस्पतालों में 1.5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए पीड़ितों को किसी प्रकार का एडवांस अथवा बीमा दस्तावेज प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं होगी। सरकार दुर्घटना के बाद पहले 7 दिनों तक होने वाले चिकित्सा खर्च को वहन करेगी, जिससे घायलों को समय पर जीवन रक्षक उपचार मिल सके।



जिले में इस योजना को सुचारू रूप से लागू करने हेतु पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर विशेष पहल की गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) उदयन बेहार के नेतृत्व में, iRAD की नोडल अधिकारी श्रीमती साधना गुप्ता और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जांजगीर-चांपा के समन्वित प्रयास से अब तक 49 अस्पतालों को इस स्कीम से जोड़ा जा चुका है।

इस पहल से जिले में सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों को बिना देरी तत्काल उपचार उपलब्ध होगा और आर्थिक बोझ की चिंता किए बिना जीवन बचाने में मदद मिलेगी।