
कोरबा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष माननीय किरण सिंह देव ने कोरबा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पद के चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध बागी प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने के आरोप में कड़ी कार्रवाई की है। भाजपा ने अनुशासनहीनता के आरोप में संबंधित नेता को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है।


पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष किरण देव सिंह ने स्पष्ट किया कि पार्टी विरोधी गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अनुशासनहीनता करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।


बताया जा रहा है कि पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने को लेकर स्थानीय स्तर पर भी नाराजगी देखी जा रही थी। पार्टी के इस फैसले के बाद क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। पार्टी ने साफ कर दिया है कि अनुशासनहीनता के मामलों में भविष्य में भी कड़े कदम उठाए जाएंगे।
