Uncategorized

चांपा पुलिस की बड़ी कार्यवाही:  ट्रांसफार्मर से कॉपर मेटल चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार,जेल दाखिल …

img 20250828 wa00447272681097342005190 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। बिजली ट्रांसफार्मरों से लगातार हो रही कॉपर मेटल पार्ट्स कांटेक्ट की चोरी के मामलों का खुलासा थाना चांपा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कर लिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 09 नग कॉपर मेटल पार्ट्स कांटेक्ट और चोरी में प्रयुक्त सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 11 BC 3536) बरामद किया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

गिरफ्तार आरोपियों के नाम पवन कुमार सिदार (42 वर्ष), निवासी पथरी पारा कोरबा, हाल मुकाम बाबा डेरा लछनपुर थाना जांजगीर और अर्जुन सिंह कंवर (40 वर्ष), निवासी कोरवापारा चांपा बताए गए हैं। तीसरा आरोपी अब भी फरार बताया जा रहा है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

दरअसल, 12 अगस्त को घटोली चौक सहित थाना चांपा क्षेत्र में कई ट्रांसफार्मरों से कॉपर पार्ट्स चोरी की शिकायतें सामने आई थीं। विद्युत विभाग की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने चोरी करना कबूल किया।पुलिस ने आरोपियों पर धारा 303(2), 3(5) BNS, विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 136 एवं लोक संपत्ति निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

इस कार्रवाई में निरीक्षक जे.पी. गुप्ता, थाना प्रभारी चांपा व पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles