Uncategorized

छग शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 में गड़बड़ी, भूपेश बघेल ने की जांच की मांग,कहा फिर से हो परीक्षा …

img 20240625 wa00064021815419761383173 Console Corptech
पत्रकार वार्ता करते पूर्व मुख्यमंत्री …

रायपुर। आज भूपेश बघेल ने प्रेस कांफ्रेस आयोजित कर CGTET 2024 परीक्षा में हुई गड़बड़ी के संबध में मीडिय़ा से बात की इस मौके पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि उन्हे कुछ अभ्यर्थियों ने आवेदन सौंपा है, परिक्षार्थी छग शिक्षा पात्रता परीक्षा 2024 में ज़िला धमतरी के केंद्र क्रमांक 1520 महर्षि वेदव्यास शास. महाविद्यालय भखारा में प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका विलंब से दिए जाने के संबंध में छात्रों ने शिकायत की है। यह मामला गम्भीर है एवं छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech
img 20240625 1949456216707045842401445 Console Corptech
परीक्षार्थियों ने पूर्व मुख्यमंत्री को सौंपा आवेदन

छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बंद करो! पुनः परीक्षा का अवसर दो।भूपेश बघेल ने इस संबध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस गड़बड़ी की जाँच कराने, दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने एवं परीक्षार्थियों को पुनः परीक्षा का अवसर देने के संबंध में पत्र लिखा है।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

Related Articles