

जांजगीर-चांपा। कोटमीसोनार थाना अकलतरा क्षेत्र में जुआ खेलते हुए 07 जुआरियों को पुलिस ने धर दबोचा। थाना अकलतरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अटल चौक तालाब के पास दबिश दी, जहां आरोपी ताश पत्ती के साथ जुआ खेलते पकड़े गए। कार्रवाई में पुलिस ने उनके कब्जे से ₹5100 नगद एवं 52 पत्ती ताश बरामद किया।


पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। मौके पर थाना प्रभारी नवागढ़ निरीक्षक भास्कर शर्मा के नेतृत्व में ASI राजेंद्र सिंह क्षत्रिय व पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं –
- सुखीराम केंवट (51 वर्ष), कोटमीसोनार
- दिलेश साण्डील्य (21 वर्ष), कोटमीसोनार
- अवधेश लहरे (45 वर्ष), दलदली कोटमीसोनार
- नरेश टण्डन (43 वर्ष), कोटमीसोनार
- दिनेश साहू (24 वर्ष), कोटमीसोनार
- संजय बंजारे (22 वर्ष), पाराघाट थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर
- महिपाल मिरी (26 वर्ष), पाराघाट थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा, सउनि राजेंद्र सिंह एवं थाना स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही।