

जांजगीर-चांपा। अकलतरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी के मामले में मध्यप्रदेश के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20 किलो 820 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत ₹4,20,000 बताई जा रही है।


पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। रेलवे पुलिस के सहयोग से थाना अकलतरा प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक के.के. साहू व पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन रोड के पास दबिश दी। मौके पर दो संदिग्ध व्यक्ति बैग और सूटकेस के साथ खड़े मिले। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम नेपाल सिंह (28 वर्ष) एवं प्रदीप सिंह (21 वर्ष) निवासी जिला दमोह, मध्यप्रदेश बताया। तलाशी लेने पर दोनों के पास से बड़ी मात्रा में गांजा मिला।आरोपियों के खिलाफ धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक भास्कर शर्मा, उपनिरीक्षक के.के. साहू, प्रधान आरक्षक राकेश चतुर्थी, आरक्षक अजीत सिंह राज, उमेश यादव एवं विजय राठौर का सराहनीय योगदान रहा।