सीएमओ साहब! बिर्रा रोड की महीनों से खराब लाइट को तो जलवा दीजिए, लोग अंधेरे में आवागमन करने मजबूर हैं …

चांपा। बिर्रा रोड एलीगेंट पब्लिक स्कूल से लेकर आगे रामा हॉस्पिटल तरफ के रोड लाइट महीनो से ख़राब पड़ा है।बिर्रा रोड मे न्यू रेलवे कालोनी एलीगेंट स्कूल से अगर कोई व्यक्ति शाम के बाद घाटोली तरफ आगे बढेगा तो उसको अँधेरे मे गुजरना पड़ेगा, ये स्थिति एक महीने से बनी हुई है।

ज्ञात हो कि चाम्पा नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 16 और 17 की आधी बस्ती बिर्रा रोड से घटोली चौक तक निवास करती है। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि नगरपालिका क्षेत्र होने के बावजूद गांव से भी बदतर जिंदगी जीने मजबूर है। बरसात के दिनों मे पानी की किल्लत से लोग परेशान रहते है और अब रोड लाइट ख़राब होने के कारण शाम के पहले ही घर के अंदर घुसकर रहना पड़ता है। बिर्रा रोड मे रात में हाइवा जैसी बड़ी गाड़िया चलती है और रोड लाइट के नहीं होने से खतरा भी मंडराता है। उस एरिया के लोग नगरपालिका के सम्बंधित कर्मचारियों को इसकी सूचना दीवाली के पूर्व दे चुके है। लेकिन आजतक रोड की सभी लाइट ख़राब पड़ी है।इनका कहना है कि पालिका द्वारा हमसे सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।लोगो ने जल्द इस सम्बन्ध मे पालिका का ध्यान देकर लाइट व्यवस्था को सुधारने की बात कही है।
इस संबंध में जब नपा सीएमओ भोला सिंह ठाकुर को जानकारी लेने के लिए फोन लगाया गया तो उन्होंने फोन उठाना तक मुनासिफ नही समझा…