बिजली दर वृद्धि के खिलाफ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चाम्पा का आक्रोश, विद्युत विभाग का घेराव कर जलाए बिल …

जांजगीर-चांपा। राज्य सरकार द्वारा लगातार चौथी बार बिजली दरों में वृद्धि के खिलाफ जनआक्रोश फूट पड़ा। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चाम्पा ने बुधवार को विद्युत विभाग कार्यालय चाम्पा का घेराव किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसजनों ने बिजली दर वृद्धि के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, बिलों को जलाकर रोष प्रकट किया और अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:30 बजे हुई, जब कांग्रेस कार्यकर्ता बिजली ऑफिस मोड़ पर एकत्रित हुए। ब्लॉक अध्यक्ष सुनील साधवानी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार जनविरोधी फैसले ले रही है, स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को अत्यधिक बिल थमाए जा रहे हैं।

कार्यकारी जिलाध्यक्ष रमेश पैगवार, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा, पूर्व नगर अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष हरीश पांडेय, जिला प्रवक्ता नागेंद्र गुप्ता, चेम्बर अध्यक्ष सुनील सोनी, जिला महामंत्री गुलशन सोनी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज शुक्ला और वरिष्ठ कांग्रेसी समद बेग सहित कई अन्य नेताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली।

विरोध स्वरूप प्रदर्शनकारियों ने “विष्णुदेव साय हाय-हाय, भाजपा शर्म करो, बिजली दर कम करो” जैसे नारों के साथ बिजली विभाग के मेन गेट पर पहुँचकर प्रतीकात्मक रूप से बिजली बिलों को आग के हवाले कर दिया।घटना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात था और कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच हल्की झूमाझटकी भी हुई। अंततः विद्युत विभाग के ईई भारद्वाज व जेई महेश जायसवाल को ज्ञापन सौंपकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुनील सोनी ने किया तथा आभार पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष किशन सोनी ने व्यक्त किया।इस प्रदर्शन में कांग्रेस के कई प्रमुख पदाधिकारी, पार्षद, युवा नेता, महिला कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल हुए।