

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर जिले में उल्लास साक्षरता कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्ट्रेट परिसर से राष्ट्रव्यापी उल्लास साक्षरता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


इस अवसर पर डीएफओ हिमांशु डोंगरे, जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे, श्रीमती विजया सिंह राठौर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।यह रथ जिले के विभिन्न स्थानों में जाकर लोगों को बुनियादी साक्षरता, जीवन कौशल, व्यावसायिक कौशल और सतत शिक्षा के महत्व से अवगत कराएगा। साथ ही, समाज के सभी वर्गों में शिक्षा का प्रसार और जन-जागरूकता फैलाने का कार्य करेगा।

कार्यक्रम के तहत साक्षरता सप्ताह भी मनाया जाएगा, जिसमें शासकीय और निजी विद्यालयों में शिक्षा व साक्षरता से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।इस पहल से जिले में साक्षरता दर बढ़ाने और शिक्षा को नई दिशा देने की उम्मीद जताई जा रही है।