Uncategorized

खबर का असर: स्टेनो टाइपिस्ट हुई निलंबित,लाइसेन्स वितरण में पैसे मांगने का ऑडियो हुआ था वायरल …

img 20241030 wa00513507344420013716063 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। रिश्वतखोर स्टेनो टाइपिस्ट सत्यवती साहा के खिलाफ हुआ एक्शन जिला प्रशासन ने किया निलंबित
कलेक्टरेट कर्मचारी साहा के द्वारा फटाका बिक्री हेतु अस्थायी लाइसेन्स वितरण के समय पैसे की मांग की गई थी जिसका ऑडियो वायरल हुआ था जिसकी खबर प्रमुखता से सीजी लाइव न्यूज ने चलाया था जिसको संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन ने सत्यवती साहा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

ये था मामला – जांजगीर चाम्पा जिले के कलेक्ट्रेट का हैं। अस्थाई फटाका लायसेंस का वितरण कलेक्टर ऑफिस से हो रहा था जहाँ डाटा एंट्री ऑपरेटर सत्यवती साहा एक ऑडिओ में पैसे का माँग करती नजर आ रही थी । जहाँ ऊपर से पैसे लेने का आदेश होने का बात वो कर रही थी ।पूछे जाने पर क्या कलेक्टर का आदेश हैं तो डाटा एंट्री ऑपरेटर ने कलेक्टर का नहीं होना बताया हैं कोई और हैंइतना ही नहीं लायसेंस लेने आये एक फटाका व्यवसायी ने बताया था कि जब पैसे देने के लिए मेरे द्वारा मना किया गया तो मैडम चिढ़ गई और बाद में आने का बात बोलने लगी।बाद में पैसा देने से मना करने और कलेक्टरऔर सांसद से शिकायत करने के बात करने के बाद भी ग्रामीण फटाका व्यवसायी को बहुत देर खड़ा कर रखने के बाद लायसेंस दिया गया था क्षुब्ध फटाका व्यवसायी ने दीपावली बीत जाने के बाद कलेक्टर से लिखित शिकायत करने की बात कही थी

WhatsApp Image 2026 01 02 at 18.12.34 1 Console Corptech

Related Articles