Uncategorized

महंत को जीत की बधाई देते वरिष्ट कांग्रेस नेता मेमन साथ में कांग्रेसीगण …

img 20240604 wa00256780165450334408537 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के एक मात्र सीट कोरबा लोकसभा में कांग्रेस का परचम लहराने वाले प्रत्याशी ज्योत्स्ना चरण दास महंत के लिए कोरबा में 10 दिन तक चारो विधानसभा में 100 से ज्यादा बैठक लेकर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने वाले कांग्रेस के वरिष्ट नेता इब्राहिम मेमन अपनी पूरी टीम के साथ ज्योत्स्ना चरण दास महंत को बधाई देने पहुचे।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

बधाई देने कोरबा पहुचे इब्राहिम मेमन ने कहा की पुरे छत्तीसगढ़ में कोरबा लोकसभा की एक मात्र सीट जितने पर ज्योत्स्ना चरण दास महंत को तहेदिल से मुबारकबाद आगे श्री मेमन ने कहा की अगर केंद्र में इंडिया की सरकार बनती है तो निश्चित ही ज्योत्स्ना महंत मंत्री पड़ पर सुशोभित होंगी जिससे छत्तीसगढ़ सहित कोरबा लोकसभा को काफ़ी लाभ होगा बधाई देने वालों में इब्राहिम मेमन, टिंकू मेमन, बैजनाथ देवांगन, खूबचंद देवांगन दिलचंद देवांगन,वासुदेव देवांगन फरियाद अली जावेद मेमन अब्बास खान,योगेश शर्मा आदि शामिल थे।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles