आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा में बवाल: डीपीएस स्कूल में 100 से अधिक अभ्यर्थियों को परीक्षा से रोका गया …


जांजगीर-चांपा। आज आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा के दौरान डीपीएस स्कूल परीक्षा केंद्र में भारी बवाल की स्थिति बन गई। परीक्षा देने पहुँचे सैकड़ों अभ्यर्थियों में से करीब 100 से अधिक परीक्षार्थियों को परीक्षा में बैठने से वंचित कर दिया गया, जिससे अभ्यर्थियों का गुस्सा फूट पड़ा।
परीक्षार्थियों के अनुसार, मामूली त्रुटियों जैसे प्रवेश पत्र और आधार कार्ड में नाम या सरनेम की थोड़ी बहुत विसंगति, स्पेलिंग मिस्टेक आदि को आधार बनाकर उन्हें परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया गया। नाराज़ परीक्षार्थियों ने स्कूल प्रबंधन पर मनमानी और कठोर रवैये का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की और स्कूल गेट के सामने प्रदर्शन किया।

छात्रों का कहना है कि छोटी-छोटी गलती की वजह से उनकी मेहनत और तैयारी पर पानी फिर गया है। वहीं कई अभ्यर्थियों का आरोप है कि परीक्षा से वंचित करना नियमों का गलत और सख्त पालन है, जिससे उनका भविष्य दांव पर लग गया।
इस पूरे मामले पर अब तक स्कूल प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। स्थिति को देखते हुए पुलिस बल को भी मौके पर तैनात किया गया ताकि हालात नियंत्रण में रह सकें।
इस घटनाक्रम से परीक्षा की निष्पक्षता और व्यवस्थापन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। परीक्षार्थियों की मांग है कि इस विषय में उच्च स्तर पर जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो और प्रभावित अभ्यर्थियों के लिए दोबारा परीक्षा की व्यवस्था की जाए।