

रायपुर। देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रतिनिधिमंडल ने आज नवा रायपुर स्थित मंत्रालय में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में “नेक्स्ट जेन जीएसटी 2.0” विषय पर ऐतिहासिक बैठक की।
बैठक में राज्य के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी मौजूद रहे। इस अवसर पर व्यापारिक जगत के प्रतिनिधियों ने जीएसटी प्रणाली में सुधार और सरलता को लेकर अपनी बातें रखीं।कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य अमर पारवानी ने कहा कि “नेक्स्ट जेन जीएसटी 2.0 व्यापारियों के लिए राहत और सुधार की नई सौगात लेकर आएगा। इससे कर प्रणाली अधिक पारदर्शी, सरल और व्यावहारिक होगी। छोटे और मध्यम व्यापारियों को सबसे अधिक लाभ मिलेगा और नए व्यावसायिक अवसर भी पैदा होंगे।उन्होंने आगे कहा कि यह पहल व्यापार को गति देगी, अनुपालन को आसान बनाएगी और कर भार में राहत प्रदान करेगी।
कैट छत्तीसगढ़ के प्रदेश पदाधिकारियों ने विश्वास जताया कि “नेक्स्ट जेन जीएसटी 2.0” देश के व्यापार जगत के लिए प्रगति का नया द्वार साबित होगा और कर सुधारों की दिशा में यह बैठक मील का पत्थर होगी।बैठक में कैट के प्रतिनिधिमंडल में अमर पारवानी, विक्रम सिंह देव, परमानंद जैन, सुरिंदर सिंह और अवनीत सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।