Uncategorized

चार शिक्षकों ने मिलकर ठण्ड से निजात दिलाने जरुरतमंद लोगों को किया कंबल वितरण …

image editor output image633496663 1703253763516202541495104317952 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। आज के इस मतलबी दुनिया में व्यक्ति केवल अपने लिए जीता है लेकिन इस बात को नकारते हुए बम्हनीडीह विकासखंड के चार शिक्षकों ने मिलकर ठंड से ठिठुर रहे जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण करने का फैसला लिया था इसी कड़ी में कल शनिवार को रेलवे स्टेशन चाम्पा में शाम 7 बजे असहाय जरूरतमंद लोग जो कड़कड़ाती ठंड से ठिठुर रहें थे जिन्हें ये सभी शिक्षकों ने कंबल दिया प्रदान किए । जिसे पा कर उन लोगों के चेहरे में खुशी आ गयी। बम्हनीडीह विकासखंड के ये शिक्षक सरोज कांत, देवेन्द्र वस्त्रकार , राजेश बरेठ और डिकेश्वर देवांगन है जिन्होने देखा कि रेलवे स्टेशन में और उसके आस-पास के क्षेत्र में ऐसे असहाय जरूरतमंद लोग जो दिन भर आने जाने वाले यात्रियों से मांगकर अपना जीवन गुजारा करते है और वही रातभर बिना शाल कंबल के ठंड से ठिठुरते हुए सोए रहते है जिन्हें ये चारो शिक्षकों ने देखा और फैसला किया कि इन लोगों को ठंड से निजात दिलाने के लिए उन्हें कंबल वितरण करेंगे । ये चारों शिक्षक सेवाभावी है अपने विद्यालय में भी छात्र-छात्राओं को शिक्षण से सम्बन्धित समानो का भी वितरण बीच बीच में करते रहते है ये सभी शिक्षकों का कहना है कि अपने लिए तो हम रोज रोज जीते है लेकिन एक दिन, एक पल किसी और के लिए भी जी के देखना चाहिए , मन को सुकून मिलता है शिक्षक देवेन्द्र वस्त्रकार कहते है कि इस तरह नेक कार्य आगे भी करते रहेंगे ।

Related Articles