

जांजगीर-चांपा। सरकारी कार्यालयों में अक्सर लोग चाय-कॉफी पीते दिख जाते हैं, लेकिन यहां तो एक साहब कुछ अलग ही लेवल पर निकल गए। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 रूपेश राठौर ने ऑफिस को ‘मिनी बार’ समझ लिया और मदिरापान कर, अशोभनीय भाषा में अपने संवेदनशील विचार व्यक्त कर डाले।

सोशल मीडिया पर जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने कार्रवाई करते हुए रूपेश राठौर को सस्पेंड कर दिया। यह कृत्य सिविल सेवा आचरण नियम 1965 की धज्जियां उड़ाता पाया गया और अधिकारी को ऑफिस से आउट कर दिया गया।विकासखंड शिक्षा कार्यालय, नवागढ़। वहीं से वो निलंबन अवधि काटेंगे, और नियमों के तहत जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।