
चांपा। पद्मिनी टॉकीज के पास स्थित एक टेलरिंग दुकान में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि घटना सुबह करीब 9 बजे हुई जब ट्रांसफार्मर से जुड़े 11 केवी हाई वोल्टेज तार टूटकर नीचे गिर गए और सीधे दुकान के शटर से संपर्क में आ गए, जिससे शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई।

इस घटना में मनीष लेडिस टेल डिज़ाइन्स नामक टेलरिंग दुकान, जिसके मालिक नवल बरेठ हैं, को भारी नुकसान हुआ है। श्री बरेठ ने बताया कि आग की चपेट में आकर लगभग 70 से 80 ग्राहकों के कीमती कपड़े जलकर राख हो गए। इनमें अधिकांश वस्त्र विवाह समारोहों के लिए तैयार किए जा रहे थे। साथ ही दुकान का फॉल सीलिंग और दो पंखे भी पूरी तरह से नष्ट हो गए।

पीड़ित दुकानदार का कहना है कि इस हादसे में लगभग तीन लाख रुपये की हानि हुई है, जिसकी भरपाई कर पाना उनके लिए असंभव है। उन्होंने बिजली विभाग की लापरवाही को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है और संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।स्थानीय प्रशासन से इस मामले की गंभीरता से जांच कर उचित मुआवजा एवं कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।