Uncategorized

11 केवी तार के शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दर्जनों कीमती कपड़े जलकर खाक …

img 20250410 0958075869822021305772583 Console Corptech

चांपा। पद्मिनी टॉकीज के पास स्थित एक टेलरिंग दुकान में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि घटना सुबह करीब 9 बजे हुई जब ट्रांसफार्मर से जुड़े 11 केवी हाई वोल्टेज तार टूटकर नीचे गिर गए और सीधे दुकान के शटर से संपर्क में आ गए, जिससे शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech
img 20250409 wa00577265818916630184668 Console Corptech

इस घटना में मनीष लेडिस टेल डिज़ाइन्स नामक टेलरिंग दुकान, जिसके मालिक नवल बरेठ हैं, को भारी नुकसान हुआ है। श्री बरेठ ने बताया कि आग की चपेट में आकर लगभग 70 से 80 ग्राहकों के कीमती कपड़े जलकर राख हो गए। इनमें अधिकांश वस्त्र विवाह समारोहों के लिए तैयार किए जा रहे थे। साथ ही दुकान का फॉल सीलिंग और दो पंखे भी पूरी तरह से नष्ट हो गए।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20250409 wa00547070614535304743674 Console Corptech

पीड़ित दुकानदार का कहना है कि इस हादसे में लगभग तीन लाख रुपये की हानि हुई है, जिसकी भरपाई कर पाना उनके लिए असंभव है। उन्होंने बिजली विभाग की लापरवाही को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है और संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।स्थानीय प्रशासन से इस मामले की गंभीरता से जांच कर उचित मुआवजा एवं कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।

Related Articles