

चांपा। थाना चांपा पुलिस ने स्टोर रूम में रखे कॉपर वायर का बंडल एवं स्क्रैप चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान राजेश सहिस (उम्र 21 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 12, मेहंदीपारा, चांपा जिला जांजगीर-चांपा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की रकम में से ₹500 जब्त किया है।
प्रार्थी रामगोपाल सोमानी, निवासी तहसील रोड, जे जी एम अस्पताल के सामने, चांपा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 07 अगस्त 2025 की दरमियानी रात को किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके स्टोर रूम से कॉपर वायर का बंडल एवं स्क्रैप, जिसकी कीमत लगभग ₹15,000 थी, चोरी कर लिया। इस रिपोर्ट पर थाना चांपा में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 331(4), 305(ए) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
पुलिस अधीक्षक विजय पाण्डेय के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं एसडीओपी चांपा यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चांपा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेही राजेश सहिस से पूछताछ की गई, जिसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी ने बताया कि वह जे जी एम अस्पताल के पीछे की दीवार फांदकर स्टोर रूम में घुसा और कॉपर वायर एवं स्क्रैप चुरा लिया। चोरी किए गए सामान को उसने एक कबाड़ी को ₹2,000 में बेच दिया था। इसमें से ₹1,500 खर्च कर डाले और ₹500 शेष बचाए, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, प्रधान आरक्षक नर्सिंग बर्मन, आरक्षक अमृत सलूजा, महिला प्रधान आरक्षक पुष्पलता साहू, आरक्षक गोपेश्वर सिंह एवं चंद्रकांत बिजनेर का सराहनीय योगदान रहा।