ओमी सोनी ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 94.16% अंक प्राप्त कर बढ़ाया अपने माता-पिता और गांव का मान …

बम्हनीडीह। बम्हनीडीह की होनहार छात्रा ओमी सोनी ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं बोर्ड परीक्षा में 94.16% अंक प्राप्त कर न केवल अपने विद्यालय, बल्कि पूरे गांव का नाम रोशन किया है। ओमी की इस शानदार सफलता से गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है।
ओमी ने यह उपलब्धि स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय, बम्हनीडीह में अध्ययन करते हुए हासिल की है। सीमित संसाधनों और ग्रामीण परिवेश में रहकर भी ओमी ने कड़ी मेहनत, लगन और अनुशासन के बल पर यह सराहनीय परिणाम प्राप्त किया है।
ओमी, बम्हनीडीह निवासी विनोद सोनी की पुत्री हैं, जो एक बर्तन दुकान संचालित करते हैं। ओमी ने बताया कि वह प्रतिदिन 6 से 7 घंटे पढ़ाई करती थी और भविष्य में प्रोफेसर बनना चाहती है।
उसकी सफलता में उनके क्लास टीचर नेहा खातुन का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन्होंने समय-समय पर मार्गदर्शन और प्रोत्साहन दिया। ओमी ने अपने कक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।ओमी की इस सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य बजरंग श्रीवास, चाचा अनुराग सोनी और माता श्रीमती हर्सना सोनी ने उन्हें हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।