Uncategorized

चांपा की कुलदेवी माँ समलेश्वरी को सप्तमी की रात अर्पित होगी नींबू की माला …

img 20250927 wa00027530077172788639621 Console Corptech

चांपा। नगर की कुलदेवी माँ समलेश्वरी को सप्तमी की मध्य रात्रि विशेष पूजा-अर्चना के साथ नींबू की माला अर्पित की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 29 सितम्बर 2025, सोमवार को रात्रि 10 बजे से माँ समलेश्वरी मंदिर प्रांगण में यह पारंपरिक अनुष्ठान होगा। श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की गई नींबू की माला माँ के चरणों में सजाई जाएगी।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

माँ समलेश्वरी मंदिर प्रबंधन समिति ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे कतारबद्ध होकर ही मंदिर परिसर में प्रवेश करें और विधिवत दर्शन करें। समिति ने बताया कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है और श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20250927 wa00347807551523943549655 Console Corptech

वहीं, मंदिर प्रबंधन ने यह भी सूचित किया है कि ज्वारा विसर्जन 01 अक्टूबर 2025, बुधवार को संपन्न होगा। इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। इस प्रकार माँ समलेश्वरी मंदिर में सप्तमी की रात नींबू माला अर्पण का यह विशेष आयोजन भक्तों की आस्था और परंपरा का प्रतीक बनेगा।

Related Articles