

चांपा। जय मां बम्लेश्वरी व्यस्थापन समिति चांपा की बैठक संरक्षक श्रीमती इंदु देवी शुक्ला सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में आगामी क्वांर नवरात्रि पर्व को उत्साहपूर्वक एवं धार्मिक श्रद्धा भाव से मनाने हेतु विभिन्न महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।


बैठक में तय किया गया कि तिल तेल 1500, ज्वारा कलश 951, ज्योति कलश 751, सुवासिन 151 एवं मोहल्ला सहयोग राशि 301 रुपये निर्धारित की गई है।इसके साथ ही मुख्य बैगा के रूप में सरजू बरेठ एवं द्वासराम बरेठ की जिम्मेदारी तय की गई। वहीं मुख्य जजमान राजू कंसारी होंगे। सहयोगी के रूप में गोलू, चंद्रकांत, चंद्रप्रकाश, सोनू, मूलचंद एवं मोहल्लेवासी सक्रिय भूमिका निभाएंगे।समिति ने वार्षिक सदस्यता की राशि भी तय की है, जो क्रमशः ₹5100, ₹3100, ₹2100 एवं ₹1100 रखी गई है।
नवरात्रि के दौरान प्रतिदिन बाहर से आमंत्रित कलाकारों के द्वारा जशगीत का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिससे भक्तों और श्रद्धालुओं को भक्ति रस की अनुभूति होगी।इस प्रकार समिति ने बैठक में सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया और नवरात्रि महोत्सव को भव्य बनाने का संकल्प लिया।