Uncategorized

नवरात्रि महोत्सव को भव्य बनाने जय मां बम्लेश्वरी समिति ने बनाई कार्ययोजना …

img 20250920 wa00464924644640964196759 Console Corptech

चांपा। जय मां बम्लेश्वरी व्यस्थापन समिति चांपा की बैठक संरक्षक श्रीमती इंदु देवी शुक्ला सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में आगामी क्वांर नवरात्रि पर्व को उत्साहपूर्वक एवं धार्मिक श्रद्धा भाव से मनाने हेतु विभिन्न महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

बैठक में तय किया गया कि तिल तेल 1500, ज्वारा कलश 951, ज्योति कलश 751, सुवासिन 151 एवं मोहल्ला सहयोग राशि 301 रुपये निर्धारित की गई है।इसके साथ ही मुख्य बैगा के रूप में सरजू बरेठ एवं द्वासराम बरेठ की जिम्मेदारी तय की गई। वहीं मुख्य जजमान राजू कंसारी होंगे। सहयोगी के रूप में गोलू, चंद्रकांत, चंद्रप्रकाश, सोनू, मूलचंद एवं मोहल्लेवासी सक्रिय भूमिका निभाएंगे।समिति ने वार्षिक सदस्यता की राशि भी तय की है, जो क्रमशः ₹5100, ₹3100, ₹2100 एवं ₹1100 रखी गई है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

नवरात्रि के दौरान प्रतिदिन बाहर से आमंत्रित कलाकारों के द्वारा जशगीत का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिससे भक्तों और श्रद्धालुओं को भक्ति रस की अनुभूति होगी।इस प्रकार समिति ने बैठक में सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया और नवरात्रि महोत्सव को भव्य बनाने का संकल्प लिया।

Related Articles